Home > राज्य > मध्यप्रदेश > मुरैना > मुरैना में आरक्षक ने गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

मुरैना में आरक्षक ने गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

मुरैना में आरक्षक ने गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
X

मुरैना। पारिवारिक कलह के कारण स्वास्थ्य लाभ ले रहे आरक्षक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये थे। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जिला पुलिस बल में पदस्थ विक्रम परमार थाना सिविल लाइन के आवासीय परिसर में निवास कर रहा था। वह जिला मुख्यालय उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह भदौरिया के साथ सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात था। लगभग एक माह पूर्व एक दुर्घटना के दौरान विक्रम घायल हो गया था, जिससे उसके पैर में चोट आ गई थी। इस कारण उसी समय से वह घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहा था।

पुलिसजन में इस घटना को लेकर दबी जुबान से चर्चा थी कि बीती रात पारिवारिक कलह हुआ था संभवत: कलह के कारण स्वयं को गोली मार दी। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल को जिला चिकित्सालय लाई, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आरक्षक ने इस आत्महत्या के दौरान किस हथियार का उपयोग किया था वह वैध था या अवैध इसकी जांच पुलिस कर रही है। हालांकि पुलिस प्रशासन स्पष्ट किया है कि शासकीय हथियार से गोली नहीं चलाई गई है। पुलिस हथियार की तलाशी कर रही है। रात में ही आरक्षक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई थी। देर सुबह उनके आने पर डाक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम कर शव सौंप दिया। आरक्षक की मृत्यु पर चम्बल आईजी सुशांत सक्सेना, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद ठाकुर, एसडीओपी बानमौर (आईपीएस) आदर्शकांत शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता तथा अन्य अधिकारियों द्वारा शोक व्यक्त किया।

Updated : 8 May 2024 11:04 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top