मप्र की बेटियों को मिला बास्केटबाल में कांस्य पदक
   Date04-Feb-2023
स्वदेश समाचार   इंदौर
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश की बेटियों ने तमिलनाडु को 71-55 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया। इंदौर के बास्केटबाल काम्पलेक्स में खेले गए मुकाबले में मप्र की ओर से अनन्या माहेश्वरी ने 16 और गुनवी अग्रवाल ने 12 अंक बनाये। शुरुआत में मप्र टीम हार रही थी, लेकिन बाद में टीम ने अपने खेल में सुधार किया और जीत हासिल की।
इससे पहले मेजबान मध्य प्रदेश की बालक और बालिका बास्केटबाल टीमों को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। छत्तीसगढ़ की लड़कियों ने मप्र को 63-39 अंकों से हराया। वहीं बालकों में तमिलनाडु के खिलाफ मप्र को 80-68 अंकों से हार मिली। बास्केटबाल काम्प्लेक्स में बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ की टीम शुरुआत से ही हावी रही। राजनांदगांव के साई सेंटर में सालभर प्रशिक्षण और स्कूल के बाद कुछ घंटों का अभ्यास करने वाली खिलाडिय़ों का अंतर मैच में नजर आया। छत्तीसगढ़ की टीम कोर्ट पर बहुत तेजी से हमले कर रही थी और खिलाडिय़ों की पासिंग जोरदार थी।
टीम ने थ्री पाइंट्स भी खूब बनाए। वहीं मप्र की खिलाडिय़ों ने थोड़ी देर संघर्ष किया, लेकिन उसके बाद हथियार डाल दिए। मप्र के लिए अनन्या माहेश्वरी (16 अंक) के अलावा कोई भी खिलाड़ी प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सकी। छत्तीसगढ़ की डी. कीर्ति ने 17, कप्तान रिया कुनगडकर ने 13 और डिंपल ने 11 अंक बनाए। बालक वर्ग में मप्र टीम पहले क्वार्टर में ही 33-7 अंकों से पिछड़ गई। बाद में टीम ने संघर्ष किया, लेकिन अंतर को पाटने में सफलता नहीं मिली। मप्र के भगत सिंह ने 31 अंक बनाए। वहीं राजा मंगराज ने 14 और हर्ष अहलावत ने 12 अंक बनाए।