अधीर रंजन ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी, कहा- मुझे माफ कर दीजिए
नई दिल्ली द्य कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपत्नी वाले बयान पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखकर माफी मांग ली है। अधीर ने शुक्रवार को माफी मांगते हुए राष्ट्रपति के नाम चिट्ठी में लिखा- मैंने गलती से आपके लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया। मेरी जुबान फिसल गई थी। मैं माफी मांगता हूं और आपसे इसे स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं। बुधवार को विजय चौक पर अपने विरोध-प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए, चौधरी ने राष्ट्रपति मुर्मू के लिए राष्ट्रपत्नी शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद सत्तारूढ़ भाजपा के सांसदों ने इस मुद्दे को उठाते हुए उनसे और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग की थी।