कोलकाता द्य 28 जुलाई (वा)
पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के कथित अवैध नियुक्ति घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया फ्लैट से गुरुवार को लगभग 28 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी बरामद की। अब तक ईडी ने कुल ५० करोड़ से अधिक यानि आधा अरब नगदी बरामद की है।
इससे एक सप्ताह पहले केंद्रीय जांच एजेंसी को दक्षिण कोलकाता में उसके फ्लैट से लगभग 22 करोड़ रुपए की नकदी मिली थी। आधिकारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। सुश्री मुखर्जी ने कथित तौर पर जांचकर्ताओं को बताया, पार्थ ने मेरे और दूसरी महिला के घर को मिनी बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। वह दूसरी महिला भी उसकी करीबी दोस्त है। सूत्रों ने कहा शनिवार को पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया जा चुका है। वे तीन अगस्त तक जांच एजेंसी की हिरासत में हैं।