लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी का बयान
नई दिल्ली द्य 28 जुलाई (ए)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी माफी मांगने को तैयार हो गए हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर ने गुरुवार को कहा कि वे इस मामले में राष्ट्रपति से माफी मांगने जाएंगे, लेकिन इस विवाद में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को न घसीटा जाए।
3 और सांसद निलंबित - राज्यसभा से गुरुवार को विपक्ष के तीन और सांसद निलंबित किए गए। इनमें आआपा के सांसद सुशील गुप्ता, संदीप पाठक और निर्दलीय अजीत कुमार शामिल हैं। अब तक लोकसभा और राज्यसभा के 27 सांसद निलंबित हो चुके हैं, इसमें चार लोकसभा के और 23 राज्यसभा के हैं। इधर, निलंबति हुए सांसद संसद भवन परिसर में गांधी मूर्ति के सामने 50 घंटे का रिले धरना दे रहे हैं।