नई दिल्ली द्य 23 जून (वा)
गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि देश का विकास सबसे बड़ा लक्ष्य है और सर्वस्पर्शीय और सर्वसमावेशी विकास करना है तो विकास के मॉडल में सहकारिता के सिवाय और कोई रास्ता नहीं है।
श्री शाह ने यहां सहकारिता से संबंधित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वस्पर्शीय और सर्वसमावेशी विकास के लिए आर्थिक रूप से सशक्त नहीं हुए लोगों का एंपावरमेंट करने की जिम्मेदारी सोसायटी यानि सहकार और सरकार दोनों की है। समाज के छोटे से छोटे तबके को ऊपर उठाना,विकास की प्रक्रिया में हिस्सेदार बनाना और देश के अर्थतंत्र में स्टेक होल्डर बनाने का काम को-ऑपरेटिव ही कर सकता है। कुछ लोग सहकारिता को एक अलग दृष्टि से देखते हैं और इसे दकियानूसी, कालबाह्य और अप्रासंगिक मानते हैं, मगर मैं इन सबसे यह कहना चाहता हूं कि आज आप अमूल, कृभको, इफ्को और लिज्जत पापड़ के मॉडल को देखिए।