बढ़ता खतरा : 4576 सक्रिय मामलों के साथ इंदौर शीर्ष पर
भोपाल/इंदौर ठ्ठ 2 अप्रैल (ब्यूरो)
मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2,777 नए संक्रमितों की पहचान हुई। 1,479 ठीक हुए और 16 मरीजों की मौत हो गई। नए संक्रमितों का प्रदेश में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। 18 सितंबर को 2,607 मरीज मिले थे। प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 19,336 हो गए हैं। पिछले सात दिन में इनमें 6,341 की बढ़ोतरी हुई है। फरवरी और मार्च की तुलना करें तो फरवरी में 478 एक्टिव केस थे, जो 31 मार्च को बढ़कर 15,084 हो गए थे। यानी इनमें एक महीने में 31 गुना बढ़ोतरी हुई। सबसे ज्यादा इंदौर में 4576 और उसके बाद भोपाल में 4548 एक्टिव केस हैं। प्रदेश की संक्रमण दर 10.4 प्र. पर पहुंच गई है।