डॉ. भागवत एवं अभिनेता मिथुन की हुई मुलाकात
मुंबई ठ्ठ 16 फरवरी (ए)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने मंगलवार को प्रख्यात अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से यहां उपनगरीय इलाके में उनके आवास पर मुलाकात की। डॉ. भागवत ने मलाड पश्चिम के मध इलाके में स्थित उनके बंगले पर सुबह मुलाकात की। तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सदस्य रहे श्री चक्रवर्ती ने हाल ही में उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में डॉ. भागवत से भेंट की थी। इससे पहले दोनों शख्सियतों की संघ के मुख्यालय नागपुर में भी मुलाकात हो चुकी है। इस मुलाकात को लेकर श्री चक्रवती ने कहा- कयास मत लगाइये... मेरा और भागवत का आध्यात्मिक संपर्क है। हम दोनों लखनऊ में मिले थे और मैंने मुम्बई आने पर भेंट करने का उनसे आग्रह किया था। दोनों की यह मुलाकात चुनाव आयोग के पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले हुई है।