नई दिल्ली 25 फरवरी (वा)
दिल्ली के विभिन्न हिस्सों विशेषकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले 48 घंटों के दौरान हिंसक घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई है और 186 लोग घायल हो गए।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल समेत 10 लोगों की मौत हुई है। शाहदरा के उपायुक्त अमित शर्मा घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में 56 पुलिस कर्मी और 130 नागरिक हैं।
श्री रंधावा ने लोगों से शांति बनाये रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है। उन्होंने कहा- मैं विशेषकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वह कानून अपने हाथ में नहीं लें। हम स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए ड्रोन की मदद ले रहे हैं।