'आत्महत्या कायरता है' फेसबुक ट्रेंड चलाने वाले युवक ने अपनी ही आत्महत्या की दो पोस्ट शेयर की
   Date12-Oct-2020
 
ujjain_1  H x W
उज्जैन. फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह के आत्महत्या करने के बाद आत्महत्या कायरता है यह टे्रेंड सोशल मीडिया पर जमकर चला। इसी टें्रड का समर्थन करने वाले पीयूष चौहान ने करीब चार माह बाद अपनी आत्महत्या से जुड़ी दो पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट की और नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली। बता दे कि दो दिन पूर्व पीयूष के बड़े भाई प्रवीण में भी आत्महत्या की। इस मामले में पुलिस ने तीन सूदखोरो पर प्रकरण दर्ज किया। हालांकि यह कार्रवाई पीयूष की मौत के बाद हुई।
महाकाल की नगरी में अब सूदखोर काल बनकर आम लोगों की विकराल समस्या बन चुके है। प्रशासन सूदखोरो से आम लोगों को बचाने के लिए हर संभव मुहिम चला रहा है, लेकिन इसके बावजूद लगातार पीडि़तों को कोई रास्ता नहीं मिलने के चलते वह मौत को गले लगा रहे है। सोमवार को शहर में दो सुसाइड के प्रकरण सामने आए। इसमें मेडिकल संचालक पीयूष चौहान की आत्महत्या ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया। बता दे कि दो दिन पूर्व पीयूष के भाई प्रवीण चौहान ने शिप्रा नदी में कूद कर आत्महत्या की। सोमवार को भाई का उठावना था। पीयूष अपने भाई की अस्थी संचय कर लौटा और फिर उसी घाट पर पहुंच गया। जहां भाई ने आत्महत्या की। घटना से पहले उसने दो पोस्ट फेसबुक पर की। इसमें आत्महत्या का स्पष्ट इशारा था। जिसे पढक़र परिजन मौके पर पहुंचे। तो शव को तलाशते हुए पुलिस व होमगार्ड की टीम ही मिली। इधर, भैरूगढ़ थाना क्षेत्र में एक किसान ने आत्महत्या कर ली।

ujjain piyush_1 &nbs 
फेसबुक पोस्ट के बाद परिजन पहुंचे घाट
शनिवार को सांईधाम कॉलोनी निवासी मेडिकल संचालक प्रवीण पिता बसंत चौहान नृसिंहघाट ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। प्रवीण के सुसाईड नोट में प्लाट के सौदे में धोखे की बात लिखी थी। महाकाल पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू की थी। सोमवार को प्रवीण के छोटे भाई पीयूष चौहान ने सुबह नृसिंहघाट ब्रिज पर पहुंचकर नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पुलिस पहुंची। घटना से पहले प्रवीण की अस्थी संचय करने श्मशान गये थे। घर पर उठावना था। इस कारण दोस्त व परिचित घर पर थे। पीयूष कुछ सामान खरीदने की बात कह कर घर से निकला। इसके बाद नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। पीयूष के गाड़ी की डिक्की से भी महाकाल पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है बताया जाता है कि वह सुसाइड नोट प्रवीण चौहान ने लिखा था।
ऐसे चला फेसबुक पर पोस्ट का सिलसिला
- पीयूष चौहान ने रविवार को कलेक्टर और एसपी के नाम भी एक पोस्ट में लिखा कि कलेक्टर और एसपी साहब सूदखोरों से आज एक और जिंदगी खत्म हो गई, प्रवीण चौहान और वो मुझ पागल पीयूष चौहान का भाई था। आप अपनी कानून व्यवस्था सम्हाल लो, सूदखोरों और ब्लैकमेलरों को तो मैं संभालने आ ही रहा हूं।
- भैया अब क्या करना है, मैं तुझसे पूछने आ रहा हूं।
- भैया मैं राख के ढेर में तुझे ढूंढ रहा था, पर तू मुझे मिला नहीं, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है अब क्या करना है, तू मेको बता दे यार अब क्या करना है, मैं तुझसे पूछने आ रहा हूं।
- मेरे पापा को ये जरूर कह देना कि सोनू और पीयूष गए हैं व्यवस्था करने, दादी और मम्मी से बात करके बता देंगे, फिर आप आ जाना।

ujjain news_1   
सुशांत प्रकरण पर लिखा...आत्महत्या कायरता
पीयूष चौहान सामाजिक गतिविधि और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता था। वह शिप्रा नदी के किनारे वृक्षारोपण व नदी सरंक्षण की चल रही मुहिम में शामिल प्रमुख व्यक्ति में से एक था। फिल्म अभिनेता सुशांत की आत्महत्या के बाद उसने पोस्ट की। यह कायरता से प्रसिद्धि पाने का तरीका है। आत्महत्या कायरता है। इसी के साथ उसकी फेसबुक प्रोफाइल पर हो रही पोस्ट से स्पष्ट है कि वह किसी के द्वारा ठगा गया और परेशान चल रहा था।
किसान ने की आत्महत्या
सिंगावदा ग्राम निवासी सुनील पिता भंवरलाल ने शराब के नशे में आत्महत्या कर ली। किसान की सोयाबीन की फसल बिगडऩे के कारण उसने कर्जा लिया था। इसी के चलते वह परेशान था। हालांकि वह अपने परिजनों से अलग रहा था।
इधर, तीन पर प्रकरण दर्ज
महाकाल थाना पुलिस ने पीयूष के भाई प्रवीण के सुसाइड प्रकरण में तीन पर मामला दर्ज किया है। इसमें गिरधर मेडिकल वाला, राजेश सवलोक व एक अज्ञात व्यक्ति शामिल है।