
)
भोपाल मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में कहा कि जीवन में योग को अपनाएं और दूसरों को भी योग का महत्व बताएं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्यपाल ने कहा कि योग वह क्रिया है, जो शरीर, मन और बुद्धि के बीच सकारात्मक तालमेल स्थापित करती है। इससे दुनिया को देखने और समझने का सकारात्मक नजरिया बनता है।
उन्होंने कहा कि अगर देश के हर उम्र के लोग नियमित दिनचर्या में योग को शामिल कर लें, तो स्वस्थ मस्तिष्क के ऊर्जावान कार्यों से देश-प्रदेश को निरंतर आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता।