भोपाल 21 जून (वा) कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर योग दिवस के बहाने निशाना साधते हुए आज कहा कि वे बहुत अच्छे इवेंट मैनेजर के साथ मीडिया मैनेजर भी हैं।
श्री सिंह ने अपने लगातार एक के बाद एक ट्वीट में कहा कि श्री मोदी योग को प्रचारित कर रहे हैं। ये अच्छा है, लेकिन योग, ध्यान, प्राणायम अनेक प्रकार के होते हैं और हर व्यक्ति के शरीर की बनावट पर यह निर्भर करता है कि कौन-सा उसके शरीर के लिए उपयुक्त होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री इसे मीडिया इवेंट बना रहे हैं, वो अनुचित है। हर व्यक्ति को उसके शरीर की बनावट के आधार पर किसी अच्छे वैद्य के मार्गदर्शन में ही योग आसन करना चाहिए अन्यथा हर कोई आसन उसका नुकसान भी कर सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का भी संदर्भ बीच में लाते हुए कहा कि उन्होंने श्री मोदी को अच्छा इवेंट मैनेजर बताया था। उन्होंने कहा कि वे इसमें ये भी जोडऩा चाहते हैं कि श्री मोदी बहुत अच्छे मीडिया मैनेजर भी हैं।