कोच्चि द्य 2 दिसम्बर (वा)
बिहार के मुजफ्फरपुर की सब-लेफ्टिनेंट शिवांगी स्वरूप ने नौसेना की पहली महिला पायलट बनने का श्रेय हासिल किया है। शिवांगी ने सोमवार को अपना आपरेशन प्रशिक्षण पूरा कर लिया और आज से ही यहां आपरेशन ड्यूटी में शामिल हो गईं।
चौबीस वर्षीय शिवांगी डोनियर 228 सर्विलांस एयरक्राफ्ट उड़ाएंगी। यह एयरक्राफ्ट हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा तैयार किया गया है। शिवांगी ने बताया कि बचपन में उनके घर के नजदीक एक हेलिकॉप्टर को उतरते हुए देखा और इसके बाद ठान लिया कि वह पायलट बनेंगी। पहली महिला नेवी पायलट बनी शिवांगी ने कहा कि वह इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रही थीं और अंतत: यह दिन उनके जीवन में आ ही गया।