सहकारी तथा प्रतिस्पर्धी ढांचे को साकार करने में राज्यपालों की विशेष भूमिका - मोदी
नई दिल्ली 23 नवम्बर (वा)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि देश में सहकारी तथा प्रतिस्पर्धी संघीय ढांचे को साकार करने में राज्यपालों की भमिका महत्वपूर्ण है। श्री मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मौजूदगी में शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित राज्यपालों और उपराज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए 1949 से शुरू हुए इस आयोजन के लंबे इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह पिछले सम्मेलनों की उपलब्धियों एवं परिणामों का मूल्यांकन करने और भविष्य की रूपरेखा तैयार करने का अवसर है। सहकारी एवं प्रतिस्पर्धी संघीय ढांचे को साकार करने में राज्यपालों की विशेष भूमिका का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन उन्हें विचारों के आदान-प्रदान और एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने का मौका प्रदान करता है। साथ ही यह प्रत्येक राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेश की विशिष्ट एवं विविध आवश्यकताओं और उनके अनुकूल सर्वोत्तम अंतर्राष्ट्रीय प्रथाओं को अपनाने का अवसर भी होता है।