नई दिल्ी 1 अक्टूबर (वा)
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि खादी में रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध है और सरकार ग्रामीण स्तर पर ग्रामोद्योग के बढ़ावा दे रही है।
श्री गडकरी ने यहां महात्मा गांधी की 150वीं जयंती दो अक्टूबर से खादी उत्पादों पर मूल्य छूट शुरू करने के एक समारोह में कहा कि ग्रामीण स्तर पर सरकार रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए छोटे और कृषि आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन दे रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामोद्योग से स्थानीय स्तर पर मिलने वाले संसाधनों का मूल्यवर्धन किया जा सकता है और नए उत्पाद निर्मित किए जा सकते हैं। उन्होंने समारोह में पानी के लिए प्लास्टिक - बोतल के विकल्प के रुप में बांस- बोतल का लोकार्पण करते हुए कहा कि यह पर्यावरण के लिए सुरक्षित है और इससे पूर्वी तथा पूर्वोत्तर भारत में भारी संख्या में रोजगार पैदा किया जा सकता है। यह बांस- बोतल त्रिपुरा के संगठन ने विकसित की है। अभी यह 700 मिलीलीटर और 900 मिलीलीटर में उपलब्ध है। उन्होंने इस अवसर पर लाड़ली द्वारा निर्मित सेनेटरी नेपकिन और नई साबुन तथा खादी निर्मित कच्ची घानी सरसो तेल भी बिक्री के लिए जारी किया। खादी उत्पादों के मूल्य पर दो अक्टूबर से छूट दी जा रही है। गांधी टोपी पर 40 प्रतिशत और गांधी धोती 20 छूट दी जा रही है। यह छूट दो अक्टूबर से अगले 40 दिन तक उपलब्ध होगी। श्री गडकरी ने कहा कि खादी महात्मा गांधी को बहुत प्रिय थी और खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग उनके सपनों को पूरा कर रहा है। गांधी अधिकतम श्रमिकों को शामिल करके अधिकतम उत्पादन के पक्ष में थे। सरकार गांधीजी के सपनों को पूरा कर रही है। तकरीबन 400 रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ उपलब्ध कराने तथा चमड़ा शिल्पकारों को टूल किट देने के कदम उसी दिशा में हैं।